3 लाख की ड्रेस पहन निकलीं Malaika Arora तो इंटरनेट पर मच गया बवाल, ट्रोल्स बोले- सेम ऐसा 500 में रेनकोट आ जाता
डांसिंग क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कुछ पहन ले और उसकी हेडलाइन न बने ऐसा तो हो नहीं सकता अब देखिए जब मलाइका ने डियोर ब्रेंड की 3 लाख की स्वेटशर्ट पहनी तो सुर्खियों में तो छानी ही थी. लेकिन ट्रोल्स की जुबान को कौन रोक सकता है एक यूजर ने लिखा ये सरोजिनी से सस्ती पड़ती बहन.