ब्लैक डीपनेक टॉप में Neha Sharma लगीं बला की खूबसूरत, एयरपोर्ट लुक देख दीवाने हुए लोग
Neha Sharma Video: नेहा शर्मा ने एयरपोर्ट पर बेहद ही खूबसूरत अंदाज में एंट्री मारी है. हमेशा अपने जिम लुक में दिखने वाली नेहा का ये ब्लैक ब्यूटी वाला अंदाज आपको भी खूब पसंद आएगा. नेहा ने डीपनेक टॉप पहन अपना कर्वी फिगर पर फ्लॉन्ट किया. नेहा का ये अंदाज देख फैंस भी उनके दीवाने हो गए और हटाए नहीं हटा पाए अपनी नजरें. देखें वीडियो.