महिमा सिंह को देखकर राकेश मिश्रा पर चढ़ा रोमांस का खुमार, `घुंघटा उठाईबन ना पिया` गाने में लगाया जबरदस्त तड़का
Sep 12, 2022, 12:42 PM IST
Mahima Singh Rakesh Mishra: महिमा सिंह और राकेश मिश्रा ने नए भोजपुरी गाने में ऐसी केमिस्ट्री दिखाई है कि रोमांस देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं.भोजपुरी गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. शिल्पी राज (Shilpi Raj) और राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का नया भोजपुरी गाना भी देखते ही देखते लोगों की जुबां पर चढ़ गया है. 'घुंघटा उठाईबन ना पिया' गाने में बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह ने सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा के साथ रोमांस का जोरदार और भरपूर तड़का लगाया है