सीमा हैदर ने Illegal Weapon गाने पर किया जबरदस्त डांस, सचिन नहीं कर पाया स्टेप मैच तो खुद ही हो गया साइड
Nov 25, 2023, 13:00 PM IST
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के कई सारे डांस वीडियो मिल जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सीमा हैदर पंजाबी गाने Illegal Weapon पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं. जब सीमा डांस करती हैं तभी सचिन मीना उनके पास डांस करने आते हैं लेकिन तभी उनके स्टेप मैच नहीं होते हैं तो खुद बा खुद साइड हो जाते हैं...