9 घंटे की ये नौकरी करते हैं Seema Haider और Sachin, वीडियो देख शॉकड रह गए यूजर्स
Nov 04, 2023, 08:27 AM IST
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन (Sachin) की ये वीडियो. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सच्ची के चर्चे आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, ऐसे में लोग इनके काम करने की जगह और नौकरी के बारे में भी काफी सारे सवाल पूछते रहते हैं. हाल ही में आई एक वीडियो में जब दोनों एक साथ दीवार बनाते हुए नजर आ रहे थे तो इसको लेकर लोग तरह-तरह के प्रश्न कर रहे हैं. आप भी देख लें ये वीडियो...