बंद कमरे में पति सचिन से लिपटकर नाचने लगीं Seema Haider, जबरदस्त कपल डांस देख यूजर्स बोले-
Seema Haider New Reel: इन दिनों सीमा हैदर का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीमा हैदर और सचिन दोनों मौजूद हैं. बंद कमरे में यह कपल एक रील बना रहा था. वायरल वीडियो में सीमा सचिन के पैर छूती है और इसके बाद सचिन दोनों कपल डांस करने लगते हैं. वायरल वीडियो पर जमकर व्यूज आ रहे हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स ने कहा गजब की जोड़ी है भाई ये तो!