जूनियर ने सीनियर के साथ कॉलेज में किया डांस, अचानक बजा भाई-बहन वाला गाना तो स्टेज छोड़ भाग गए; देख हंसी छूट जाएगी......
Senior Junior dance video: उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीनियर और जूनियर स्टेज पर डांस कर रहे थे तभी अचानक मस्ती करते हुए दूसरे स्टूडेंट्स ने भाई-बहन वाला गाना बजा दिया. दोनों स्टेज छोड़ कर भाग गए. जिसके बाद छात्रों ने हंसना शुरू कर दिया. वीडियो देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी......................................