Vicky Kaushal के `तौबा-तौबा` गाने पर Elli AvrRam ने कर डाला टेम्पटिंग हुक स्टेप, लेकिन कपड़ों को लेकर हुईं खूब ट्रोल
Elli AvrRam Dance Tauba Tauba: विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का गाना 'तौबा-तौबा' कुछ इस कदर हिट हो गया कि हर शख्स रील बनाने में पीछे नहीं हटा. बॉलीवुड से लेकर भारत के गावों-गावों तक इस गाने का जबरदस्त क्रेज रहा. अब एक्ट्रेस एली एवराम ने तौबा-तौबा गाने पर हुक स्टेप्स कर इंटरनेट को दीवाना बना दिया. लेकिन, कई लोगों ने उन्हें कपड़ों को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई.