Sofia-Urfi को कड़ी टक्कर दे रही ये मॉडल, हॉटनेस से लेकर फैन फॉलोइंग तक किसी में नहीं है पीछे
सोशल मीडिया पर एक मॉडल के वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहे हैं. इनका नाम नेहा सिंह(Neha Singh Videos) है. इस मॉडल ने खूबसूरती के मामले में सोफिया अंसारी(Sofia Ansari Videos) से लेकर उर्फी जावेद(Urfi Javed Videos) तक को टक्कर दे दी है. बात करें इनकी फैन फॉलोइंग की तो इस मामले में भी वह दोनों से पीछे नहीं हैं. वीडियो देख अच्छे-अच्छों का दिल मचल जाता है. यहां देखें वीडियो.