Oops Moment से बचने के लिए Janhvi Kapoor ने न के बराबर टॉप पर ओढ़ा दुपट्टा, फिर भी यहीं टिक गई फैंस की नजर
एयरपोर्ट पर पहुंचीं जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) तो Oops Moment का शिकार होने से बाल-बाल बचीं. इतना पतला टॉप पहनकर दिखीं कि खुद शर्म के मारे ओढ़ना पड़ा दुपट्टा. वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने जमकर किया शेयर. फिर भी एक ही जगह टिक गई लोगों की नजरें.