`ऐसे दिन आ गए हैं...`थिएटर में टिकट बेचती दिखीं Vidya Balan तो हुईं ट्रोल, लोग बोले- पिक्चरें न मिलने का नतीजा
इंटरनेट पर विद्या बालन को लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल किया है. वजह है विद्या का पीवीआर में टिकट बेचते हुए वायरल हो रहा वीडियो. वीडियो में देखिए विद्या ने कैसे फैंस के बीच जाकर टिकट बेचे. लेकिन लोगों से सुननी पड़ गई फिर खरी-खोटी. बोले- ऐसे दिन आ गए. तो एक यूजर ने लिखा पिक्चरें न मिलने का नतीजा.