उफ्फ! Neha Sharma ने धोती स्टाइल साड़ी में लगाई आग, डीपनेक ब्लाउज और नखरीली अदाओं से नजरें हटाना होगा मुश्किल
ANANT AMBANI RADHIKA MERCHANT SANGEET CEREMONY: नेहा शर्मा (NEHA SHARMA) और बहन आयशा शर्मा (AISHA SHARMA) अनंत राधिका की संगीत सेरेमनी में कातिल हसीना बनकर पहुंचीं. जहां ब्लैक आउटफिट में नेहा शर्मा कमाल लगीं वहीं बहन भी आयशा भी काफी खूबसूरत दिखाई पड़ीं. लेकिन, नेहा की धोती स्टाइल साड़ी से लोग अपनी नजरें नहीं हटा पाएं. नेहा शर्मा ने डीपनेक ब्लाउज और हद से ज्यादा खूबसूरती से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. देखें VIDEO.