25 हजार की इत्तु सी ड्रेस पहन Sara Ali Khan ने तोड़े खूबसूरती के सारे रिकॉर्ड, देख यहीं टिक जाएगी आपकी नजर
Sara Ali Khan Video: सैफ अली खान की खूबसूरत सी बेटी सारा अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा ने 25 हजार की इत्तु सी ड्रेस पहनी तो लोगों ने जमकर कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा 25 हजार में मैं मस्त फ्रीज ले लेता. हाहाहाह...ये बात तो हुई फनी लेकिन सारा अली खान इस ड्रेस में खूबसूरती के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. आप भी देख लीजिए एक ही जगह टिक जाएगी नजर. देखें..............