बॉडीकॉन ड्रेस पर डेनिम जैकेट और स्टाइलिश चश्मों में देसी कैटरीना अक्का Shehnaaz Gill ने मारी एंट्री, देखो 31 साल की हसीना के जलवे
Shehnaaz Gill Video: देसी कैटरीना अक्का शहनाज गिल ने एयरपोर्ट पर इतनी जबरदस्त एंट्री मारी कि फैंस बस निहारते रह गए. शहनाज गिल ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पर साइड स्लिंग बैग लेकर और ऊपर डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया. ऊपर से स्टाइलिश चश्मों में शहनाज गिल का ये अवतार देख हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे. देखें वीडियो...