Urfi Javed बनीं इस दुनिया की रानी, देखकर फटी रही जाएंगी आंखें
उर्फी जावेद हर बार ऐसे अवतार में सामने आती हैं कि लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बदन ढ़कने के लिए कंघी का इस्तेमाल किया है. जिस बारें में कोई सपने में नहीं सोच सकता वो उर्फी हकीकत में कर बैठती हैं. देखें वीडियो...