झोले जैसी पैंट पहनकर एयरपोर्ट पहुंचीं Alia Bhatt, इतनी जेब देख चकराया ट्रोल्स का सिर; बोले- Urfi का क्रेज सिर चढ़ गया है ब्रो...
सुपरहिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की खूब तारीफें हो रही हैं. हो भी क्यों न भला फिल्म करण जौहर की जो है. खैर, फिल्म में तारीफ हुई लेकिन हकीकत में तो ट्रोल हो गईं वो भी अपनी बैगी जीन्स को लेकर. लोगों को उनका ये स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आया देखकर खूब उड़ाया मजाक.