सोफिया अंसारी ने बिखेरा डांस और हुस्न जलवा, वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
Oct 12, 2023, 03:45 AM IST
Sofia Ansari Video: इन दिनों सोफिया अंसारी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने सोफिया की तारीफ की. अपने हुस्न और डांस की बदौतल सोफिया ने फैंस को अपनी ओर खींच लिया. यकीन मानिए, इस वीडियो को एक बार शुरू करने बाद पूरा खत्म किए बिना आप भी नहीं रुकेंगे.