अब पानी का पाइप चुरा लाईं Urfi Javed फिर बिकिनी पर ऐसे पहना, देख घबरा गए लोग
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक पुराना वीडियो ऐसे वायरल हो रहा है कि लोग ही घबरा गए. दरअसल उर्फी ने ड्रेस बनाने के चक्कर में पानी वाले पाइप की ड्रेस बना कर बिकिनी के ऊपर पहन ली. जिसके बाद लोगों ने एक से एक रिएक्शन दिए जैसे अब पानी कैसे आएगा. आंटियों ने भी बोला-अरे बाप रे.