Kriti Kharbanda ने समुद्र के बीच में कर दी एक गलती, सरेआम हुआ पोपट, देख यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) कुछ ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, कृति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें वह पजामा की वजह शर्मिंदा महसूस करती हैं, वहीं देखकर लोगों ने भी काफी मजाक बनाया..