हद से ज्यादा लंबी ड्रेस पहन स्ट्रगल करते दिखीं Nia Sharma, लेकिन ड्रेस में ऐसी जगह था कट; फैंस की नजर वहीं गई अटक
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं निया शर्मा (Nia Sharma) हद से ज्यादा लंबी ड्रेस पहन निकलीं तो संभालने न संभाल पाईं कपड़े. देख लोग बोले- पहनती क्यों हो बहन. लेकिन ड्रेस में ऐसी जगह था कट वहीं गई फैंस की नजर अटक. देखें जरा टीवी की संस्कारी बहू का ये वायरल वीडियो.