एक बनीं लाल मिर्ची तो दूसरी हरी वाली, Neha Sharma और Aisha Sharma का ये जिम लुक इंटरनेट पर जमकर हुआ वायरल
नेहा शर्मा और आइशा शर्मा (Neha Sharma-Aisha Sharma) का ये मिर्चीयों वाला लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. नेहा ने जहां रेड कलर का आउटफिट पहना था वहीं आइशा ने ग्रीन कलर का पहना हुआ था जिसे देखकर फैंस भी बेकाबू हो गए.