फैन के बच्चे को गोद में उठाकर पूल में खेलने लगीं Sara Ali Khan, वीडियो देख लोग बोले- अब तुम भी शादी कर लो
सारा अली खान को बच्चे बेहद ही पसंद हैं ऐसा हम नहीं वो अपनी इस वीडियो के जरिए बता रही हैं. दरअसल स्विमिंग पूल में सारा ने छोटे से बच्चे के साथ खूब मस्ती की. इस नन्हे से बालक पर सारा का प्यार उमड़ता देख फैंस ने भी दे डाली सलाह बोले- मैडम अब आप भी शादी कर लो.