कहां से आता है Uorfi Javed को अजीबोगरीब फैशन का Idea? वीडियो देख यही कहेंगे आप
Oct 29, 2023, 09:39 AM IST
अपने यूनिक फैशन सेंस की वजह से मशहूर उर्फी जावेद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उर्फी जावेद इस वीडियो में एक पुराने टेप के पास बैठी हुई हैं. इस दौरान उनके दिमाग में एक आईडिया आया. इस पर टेप कैसेट की रील को लेकर उर्फी ने एक मस्त ड्रेस बना ली. इस ड्रेस को देखकर आप भी यही कहेंगे कि आखिर उनके दिमाग में ये आईडिया आया कहां से?