`Om Shanti Om` गाने पर जमकर झूमा बॉलीवुड, अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में नाचते दिखे Sha Rukh-Amitabh
Shah Rukh Khan- Amitabh Bachchan Dance : बॉलीवुड का अबतक का पहला ऐसा गाना जिसमें ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स ने एंट्री मारी है. जी जनाब यहां बात हो रही है बॉलीवुड के ओम शांति ओम गाने की. जिसमें बॉलीवुड के टॉप स्टार्स नजर आए थे. अब वैसा ही कुछ नजारा अंबानी के एनुअल फंक्शन में दिखा. जिसमें बॉलीवुड समेत क्रिकेट, बिजनेसमैन से लेकर बड़े-बड़े फेमस चेहरे अपने बच्चों के साथ नजर आए. फंक्शन खत्म होने के बाद सबने ओम शांति ओम गाने पर जमकर इन्जॉय किया. देखिए ये वायरल वीडियो.