Shah Rukh Khan और Vicky Kaushal ने `ऊं अंटावा` गाने पर स्टेज पर किया जबरदस्त डांस, देख समांथा प्रभु भी हैरान रह गईं...
Shah rukh khan vicky kaushal dance: IIFA 2024 अवॉर्ड में शाहरुख खान और विक्की कौशल ने स्टेज पर चार चांद लगा दिए. शाहरुख खान ने समांथा प्रभु के गाने 'ऊं अंटावा' गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया कि खुद समांथा ने वीडियो शेयर कर लिख दिया कि मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि लाखों सालों बाद ऐसा होगा. देखिए किंग खान और विक्की की मजेदार कैमिस्ट्री.