`DUNKI` रिलीज से पहले Shah Rukh Khan का बड़ा ऐलान, वीडियो देख खुशी से झूम उठेंगे फैंस
बॉलीवुड के किंग खान 'शाहरुख'(Shah Rukh Khan) की बैक तो बैक मूवी हिट रही हैं. पहले पठान(Pathan) और अब फिर जवान(Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. जवान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म Dunki को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसकी रिलीज डेट(Dunki Release Date) को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. वीडियो देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे.