सलाम, नमस्ते नहीं..अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में `जय श्री राम` बोलकर Shah Rukh Khan ने मारी एंट्री, वायरल हुआ वीडियो
Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो अनंत अंबानी के प्री वेडिंग का है. जहां जैसे ही शाहरुख खान स्टेज पर आए तो उन्होंने हमेशा की तरह सलाम नमस्ते नहीं जय श्री राम बोलकर एंट्री मारी. उनका ये वीडियो देख फैंस ने उनपर जबरदस्त प्यार बरसा दिया. आप भी देखिए शाहरुख का ये वायरल वीडियो.