एक नाग गले में तो एक पकड़ा दिया हाथ में, ईशा अंबानी की पार्टी में Shah Rukh Khan ने दिखाया डेयरिंग अंदाज
ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने अपने ट्विन बेबी के पहले बर्थडे पर ग्रांड पार्टी दी और बॉलीवुड के बड़े-बड़े सिलेब्स को बुलवाया. वीडियो में देखिए कैसे अंबानी के बेटे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के हाथ में सांप रख देते हैं जिसके बाद शाहरुख के गले में भी कोई पीछे से एक और सांप रख देता है. जिसका वीडियो किसी ने बनाकर शेयर किया तो वायरल हो गया. देयरिंग पठान का ये अंदाज आपको भी खूब पसंद आएगा. सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है ये वीडियो.