फैंस से बचने के लिए लंबी हुडी और छतरी का सहारा लेते दिखे Shah Rukh Khan, ऐसे बिहेवियर से फैंस ने पूछे सवाल
Shah Rukh Khan Hide Face: सोशल मीडिया पर किंग खान की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में शाहरुख खान मुंबई के एक क्लिनिक से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने चेहरे को लंबी हुडी के सहारे छिपाया हुआ था और फिर छतरी के सहारे उनका चेहरा छिपाने की कोशिश की जा रही थी. फिर भी पैप्स ने उनकी कुछ फटोज और वीडियो ले ली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस ने पूछा भाई सब ठीक तो है.