King Khan का नैपी से लेकर 57 साल तक का सफर... देखें `बादशाह` की अनदेखी तस्वीरें
Nov 02, 2022, 09:42 AM IST
आज यानी 2 नवंबर, 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख (Shah Rukh Khan), जिन्हें बॉलीवुड (Bollywood) का 'बादशाह' और रोमांस का किंग माना जाता है, दुनियाभर के लोगों के दिलों में बसते हैं. आइए 'किंग खान' के जन्मदिन पर उनकी कुछ अंडहकी तस्वीरों पर नजर डालते हैं, वो तस्वीरें जिनमें नैपी वाले शाहरुख (Shah Rukh Khan) से लेकर अब तक का सफर शामिल है. आइए शाहरुख (Shah Rukh Khan) की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें देखते हैं..