Shah Rukh Khan ने महफिल में जैसे ही ली एंट्री, नए लुक को देख सभी हुए हैरान
बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया. जहां उनके नए लुक को देख सभी घायल हो गए. एक्टर को देख कर कोई भी उनके उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. 58 साल के किंग खान के चेहरे का ग्लो 25 साल के एक्टर को टक्कर दे रहा है. ब्लैक टक्स, आंखों पर काला चश्मा और बालों को उन्होंने बन बनाया हुआ है. उनके इस शानदार लुक ने पूरी महफिल को अपने नाम कर लिया.