बेस्ट एक्टर के लिए मिला Shahrukh Khan को दादा साहेब फाल्के अवार्ड, बोले- `लगने लगा मुझे मिलेगा ही नहीं...`
Shah Rukh Khan Dada Saheb Falke Awards 2024: बॉलीवुड की जान किंग खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिला है. अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने सभी को थैंक्यू बोला और कहा कि इसके मिलने का मुझे अहसास ही नहीं था. आगे कहा कि कई साल से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मुझे नहीं मिला. मैं थोड़ा लालची हूं और इस अवॉर्ड को पाकर बहुत खुश है.