Valentine`s day के मौके पर Shahid Kapoor ने बीवी मीरा को अलग अंदाज में किया विश...
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. वह ना ही एक बेहतरीन एक्टर है बल्कि एक परफेक्ट हसबेंड भी है और आपको इसका प्रमाण इस वीडियो में देखने मिलेगा. दरअसल, वैलेंटाइन के मौके पर मीरा घर से दूर है वह ट्रैवल कर रही हैं. ऐसे में शाहिद ने पत्नी पर प्यार लुटाने का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं आइ लव यू मीरा क्योंकि तुम ट्रैवल कर रही हो और टाउन में नहीं हो तो आज रात के लिए ये मेरी डेट है. देखें ये क्यूट वीडियो...