Shahid Kapoor ने की ऐसी धमाकेदार रैंप वॉक, शोस्टॉपर बनकर लूट लिया फैंस का दिल, देखें Video
Dec 03, 2022, 17:39 PM IST
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का स्टाइल ही ऐसा है कि उनकी एक झलक लड़कियों का दिल जीत सकती है. ऐसे में शाहिद को फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक एंड डिज़ी ब्लेंडर्स प्राइड ग्लासवेयर फैशन टूर के शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक करते हुए देखा गया. वाकई में शाहिद की स्टाइलिश वॉक ने शो का माहौल ही बना दिया.