किंग खान की शहजादी Suhana Khan ने मारी ग्रैंड एंट्री, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़
दिवाली का त्योहार देश में 12 तारीख को मनाया जाएगा. ऐसे में पूरा बी-टाउन दिवाली पार्टी करते दिखाई दे रहा है. मौका जब फेस्टिवल का हो तो बॉलीवुड के स्टार्स कभी पीछे नहीं हटते. दिवाली की धूम रोज किसी ना किसी के घर पर देखने को मिल रही है. जहां सितारे सज-धजकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में शाहरुख की बेटी सुहाना खान को दिवाली पार्टी में जाते हुए देखा गया. सुहाना खान गोल्डन कलर की साड़ी में चार चांग लगा रही थी. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. उनकी साड़ी पर गोल्डन रंग से ही हैवी वर्क था. साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था. सुहाना को देखते ही पैप ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर किंग खान की बेटी के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है. देखें वीडियो...