`करण अर्जुन` की शूटिंग के दौरान Shah Rukh Khan से मिलने के लिए गांव वालों की लग गई थी भीड़, सामने आया थ्रोबैक वीडियो...
हाल ही में 'करण अर्जुन' के सेट से एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है जिसमें आप शाहरुख खान को गांव वालों से मिलते देख सकते हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का ये वीडियो सालों पुराना है जिसमें वो काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं.