44 की उम्र भी शरारा गर्ल Shamita Shetty चुरा ले गईं फैंस का दिल, सिंपल और क्लासी आउटफिट में हुईं स्पॉट
Shamita Shetty : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शमिता शेट्टी Shamita Shetty को काफी सिंपल और क्लासी आउटफिट में स्पॉट किया गया है. इस दौरान उन्होंने casual shorts पहनी थी. जो लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है, कि वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैल रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...........