हॉटनेस में शाहरुख खान की लाडली Suhana Khan को टक्कर देती हैं Shanaya Kapoor, फिल्में करने से पहले ही छा गईं..
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान को टक्कर देती हैं Shanaya Kapoor. बोल्डनेस में जान्हवी-खुशी-नोरा सबको फेल कर देती हैं. शनाया ने अभी बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में एक्टिंग नहीं की लेकिन हर कोई उनके एटीट्यूट, खूबसूरती और बोल्डनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब जियो के इवेंट में शनाया पहुंचीं तो हर किसी की नजर उनपर ही अटक गई.