Cool Look में दिखीं स्टारकिड Shanaya Kapoor! खिसकते शॉर्ट्स पर टिकी रही लोगों की नजर
Nov 16, 2022, 18:09 PM IST
चाहे कैजुअल हो या ट्रेडिशनल या फिर बीच लुक शनाया हर आउटफिट (Shanaya Kapoor Style) को बखूबी कैरी करना जानती हैं और अपने स्टाइल से उन्होंने एक खास पहचान बना ली है . लेकिन एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस के खिसकते शॉर्ट्स पर लोगों की नजरें टिक रही हैं