खूबसूरती में Shanaya Kapoor ने छोड़ा Suhana Khan को पीछे, अदा...हया...और नजाकत देख फैंस हुए फिदा
जान्हवी कपूर की बहन शनाया कपूर ने अभी तक बॉलीवुड में कदम रखा भी नहीं है कि उससे पहले ही वो लाइमलाइट बटोर रही हैं. शनाया का नाम उन स्टार किड में शामिल है जो जल्द ही इंडस्ट्री में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली है. बता दें उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान (Suhana Khan) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में शनाया को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज को चैनलाइज किया. उनके स्टाइल को देखकर महफिल में सब देखते ही रह गए. देखें वीडियो...