`मेरे इर्द गिर्द ना घूमा कर....` सोसाइटी की लिफ्ट रोककर शरारे वाले लड़कियों ने किया शानदार डांस, एक्सप्रेशन देख दिल हार जाएंगे
women dance while stopping society lift: इंस्टाग्राम पर आप दिन भर में हजारों रील्स स्क्रोल करते होंगे. अब एक लड़की ने @sonali.bhadauria नाम के हैंडल से वीडियो पोस्ट किया. ये वीडियो लड़कियों ने सोसाइटी की लिफ्ट रोककर बनाया है. जिसमें तीनों ने शरारा सूट पहन बेहद ही खूबसूरत ठुमके लगाए हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के गाने पर आप भी देखिए जबरदस्त परफॉर्मेंस. वायरल हुआ वीडियो.......................................................