दोस्त संग स्पॉट हुईं शर्मा सिस्टर्स Neha Sharma और Aisha Sharma, उनकी क्यूट स्माइल पर फैंस हार बैठे अपना दिल!
बॉलीवुड की शर्मा सिस्टर्स, नेही शर्मा और आयशा शर्मा. दोनों ही अपने बोल्ड लुक्स के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में दोनों बहनों को अपने दोस्त के साथ देखा गया. नेहा ने व्हाइट कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आईं, तो वहीं उनकी बहन आयशा ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. तीनों ने पैप्स को हाय बोला और पोज भी दिए. ये वीडियो देखें..