शोस्टॉपर! Sharvari की रैंप वॉक ने रोकी सबकी सांसें, बनी इवेंट की `सेंटर ऑफ अट्रैक्शन`: वीडियो हुआ वायरल
मुंजा फिल्म से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शारवरी, जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री लेते ही सबको अपना दीवाना बना दिया है. उनको हाल ही में एक इवेंट में रैंप वॉक करते हुए देखा गया. व्हाइट और सॉफ्ट पिंक कॉम्बिनेशन स्टाइलिश ड्रेस में दिखाया अपना मॉडल लुक. उनकी अदाओं ने उड़ाई फैंस की नींद. ये वीडियो देखें..