मिनी स्कर्ट और टैंक टॉप पहन Sharvari Wagh ने मारी टेम्पटिंग एंट्री, इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा है वीडियो
तरह सॉन्ग से फैंस के दिलों में आग लगाने वाले शरवरी बाघ (Sharvari Wagh) का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शरवरी ने मिनी स्कर्ट और टैंक टॉप पहन बेहद ही टेम्पटिंग एंट्री मारी है. शरवरी का ये अंदाज देख आप भी एक्ट्रेस के कर्वी फिगर की तारीफ करेंगे.