पब्लिक में ऐसा बैकलेस टॉप पहनकर निकलीं Sharvari Wagh, पैपराजी और फैंस के उड़ाए होश
गुरुत्व राजपूत Wed, 04 Dec 2024-12:00 pm,
मुंज्या फिल्म से फेम पाने वाली हीरोइन शारवरी वाघ जिम से निकलती वक्त स्पॉट की गईं. उनका बेकलेस टॉप देखकर सब हुए हैरान. लेकिन उनकी फिटनेस का जवाब नहीं, सनग्लासेसे के साथ जिम आउटफिट में काफी एक्टिव और गलोइंग दिख रही थी. ये वीडियो देखें....