Malaika Arora नहीं..ये हैं Neha Bhasin, वॉकिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आईं; लोग बोले-दिखाना क्या चाहती हो?
नेहा भसीन (Neha Bhasin) अपनी वॉक को लेकर ट्रोल हुईं तो उन्होंने फिर से वैसी ही वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसमें नेहा का लुक और वॉक देख ट्रोल्स एक्टिव हो गए. फिर लोग बोले आखिर दिखाना क्या चाहती हो ?