गेंदे का फूल बनकर Shehnaaz Gill ने अनारकली पहन करवाया न्यू फोटोशूट, गोरी-चिट्टी पंजाबन का देखें वायरल वीडियो
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इंस्टाग्राम पर न्यू फोटोशूट का रील बनाकर शेयर किया है. शहनाज अनारकली सूट में गेंदे का फूल लग रही हैं. चेहरे पर ग्लो और मासूम अदाओं से इस गोरी-चिट्टी पंजाबन ने फैंस के दिलों को धड़का दिया. शहनाज का ये अंदाज देख आप भी तारीफ करेंगे. देखिए वीडियो...........................................................................