`यार का सताया हुआ है` गाने पर अचानक पूरी टीम के साथ नाचने लगीं Shehnaaz Gill, देख लोगों का पसीजा दिल; बोले- प्यार में हाल है बेहाल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazudding Siddiqui) का नया गाना रिलीज हुआ है गाना ब पराक ने गाया है. जब गाना शूट हो रहा था ये वीडियो उस दौरान की है. अचानक पूरी टीम के साथ मलंग होकर नाचने लगीं शहनाज. वीडियो देखकर शहनाज के फैंस का दिल पसीज गया बोले- ये भी यार की सताई हुई है..