`सरसों का फूल` बन Shehnaaz Gill ने करवाया हद से ज्यादा खूबसूरत फोटोशूट, अनारकली सूट में मासूमियत देख हटेगी नहीं नजर
Shehnaaz Gill Latest Video: शहनाज गिल ने कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम में सरसों का फूल बनकर अनारकली सूट पहन एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज गिल हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. शहनाज गिल इंडस्ट्री की खूबसूरत और दरियादिल अभिनेत्री हैं. अब एक्ट्रेस का ये लुक फैंस के बीच छाया हुआ है. आप भी देखें वीडियो........................