कैसा है कौन है वो जाने कहां है...Shehnaaz Gill और कुशा कपिला ने बनाया जबरदस्त वीडियो, घंटों में आए 22 मिलियन व्यूज
Shehnaaz Gill Kusha Kapila: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शहनाज गिल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज गिल ने और कुशा ने वेलंटाइन वीक सिंगल्स के लिए कैसे होने जा रहा है उसपर एक क्यूट सा वीडियो बनाया जिसपर 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. वीडियो में गाना बज रहा है कैसा है कौन है वो जाने कहां है. आप भी देखिए और बताइए वेलंटाइन पर खुद के लिए यही गाना बजाने वाले हैं ना या फिर नहीं..